To follow on Instagram, visit : / divyakirti.vikas
प्रिय साथियो,
लंबे समय से आप तमाम साथियों की ओर से यह इच्छा व्यक्त की जा रही थी कि मैं आप सबसे नियमित संवाद करूँ और खासकर दर्शन, मनोविज्ञान व पॉलिटी के विषयों पर वीडियो बनाऊँ। इसी संदर्भ में आपसे यह साझा करते हुए हर्ष हो रहा है कि संविधान दिवस के अवसर पर मैंने आज (26 नवंबर, 2022 को) अपने निजी यूट्यूब चैनल 'Vikas Divyakirti' की शुरुआत की है।
इस परिचयात्मक वीडियो में मैं इस चैनल का उद्देश्य और रूपरेखा साझा कर रहा हूँ ताकि आपको इस बात का ठीकठीक अनुमान हो सके कि यह प्लेटफॉर्म आपके लिये किस प्रकार उपयोगी हो सकता है!
शुभम् अस्तु!!